Lucknow News: फीस जमा होने के बावजूद प्रैक्टिकल से रोका, छात्र ने कर ली खुदकुशी, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जमा करने के बावजूद कॉलेज के सिस्टम में फीस पेंडिंग दिखने पर बी-फार्मा के छात्र को प्रेक्टिकल नहीं देने दिया। इससे आहत छात्र ने हास्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि कई बार पेंडिंग फीस को सही करवाने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हो पाया। लगातार फीस को लेकर दबाव डाला जा रहा था। साथी के खुदकुशी करने की सूचना पर हॉस्टल के बाहर इकट्ठा हुए छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। हास्टल वार्डन और पुलिस ने उन्हें शांत कराया। छात्रों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रायबरेली के उधाबंद दुधवन निवासी शुभम (22) देवां रोड स्थित समर्पण हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट कालेज ऑफ फार्मेसी में बी-फार्मा का छात्र था। वह हॉस्टल के कमरा नंबर -109 में रहता था। शुभम प्रैक्टिकल देने के लिए पहुंचा था, लेकिन फीस जमा होने न पर उसे लौटा दिया गया। इसके बाद वह हॉस्टल लौट आया था। शिक्षक ने उसे फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। शिक्षक ने उसके साथी प्रभात, आकाश और श्रीकांत हास्टल भेजा। कमरा अंदर से बंद देख कई बार दरवाजा खटखटाया, आवाज दी, लेकिन जवाब नहीं मिला।

साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो शुभम रस्सी से बने फंदे पर पंखे से लटका रहा था। पास में एक सुसाइड नोट पड़ा था। छात्रों ने शव को नीचे उतारकर डॉयल 112 पर सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रजिस्टर में लिखे सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सुसाइड नोट में शुभम ने लिखा था कि मैंने कॉलेज में फीस जमा की थी, लेकिन सिस्टम में फीस पेंडिंग दिखा रही थी। मेरे दोस्त पता नहीं क्या सोचेंगे। सभी लोग मुझे माफ करना। पुलिस ने रायबरेली में परिजन को सूचना देकर बुलाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Lucknow Encounter: ढाई साल की मासूम से रेप, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी 

संबंधित समाचार