शिकस्त याद आएगी..पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM मोदी, पहलगाम हमले में क्षतिग्रस्त मकानों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
कटरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला पाकिस्तान की बड़ी साजिश थी लेकिन जम्मू-कश्मीर को विकास की पटरी से उतारने के उसके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। श्री मोदी ने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों के मालिकों की सहायता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों पर की गयी गोलाबारी में ज्यादा क्षतिग्रस्त मकानों के मरम्मत के लिए दो लाख रुपये और कम क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
PMमोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर विश्व को बड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री यहां चिनाब नदी पर अंजी रेल पुल के उद्घाटन और कटरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदेभारत यात्री सवार गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कटरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को सीधे जिम्मेदार ठहराया और कहा, 'पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया।उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।'
मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जिस एकजुटता के साथ आतंकवाद का मुलाबला किया, उससे दुनिया में एक बड़ा संदेश गया और ‘जम्मू-कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है।’ उन्होंने कहा, 'ये वो आतंकवाद है, जिसने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए, जिसने कई पीढ़ियों को बर्बाद किया।' उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था, हमने इस स्थिति से उन्हें निकाला है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छह जून है... संयोग से ठीक एक महीने पहले आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज और आतंकवादियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा।
वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं। श्री मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू-कश्मीर के सामर्थ्य हैं। उन्होंने कहा कि यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल... मुकुट मणि की तरह चमकता है।
ये भी पढ़े : चिंता की बात नहीं.. इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट का दावा, कमजोर हो रहा कोरोना, आकड़ों से समझे पूरा गणित
