स्कूटी सवार पर झपटा कुत्ता, मालिक पर मुकदमा

स्कूटी सवार पर झपटा कुत्ता, मालिक पर मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार : मुखानी थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते ने एक स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। जिससे स्कूटी सवार नीचे गिर गया। जिसके बाद भी कुत्ता हमला करता रहा और स्कूटी सवार बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इस मामले में पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कुत्ता मालिक की तहरीर पर स्कूटी सवार पर भी केस दज्र किया गया है। 

ग्राम रामड़ी आन सिंह फतेहपुर निवासी दिनेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि 18 मई की सुबह वह अपनी दुकान से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि घर पर पहुंचते ही उनके पड़ोसी पुलिस संचार विभाग से सेवानिवृत्त किरन प्रकाश के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उन्हें कई जगह काट कर लहूलुहान कर दिया। वह इस कदर जख्मी हुए कि अस्पताल ले जाना पड़ा। कुत्ते के काटने के बाद किरन प्रकाश के बच्चों ने उनके साथ अभद्रता की और गुंडों से मरवाने की धमकी दी। वहीं किरन प्रकाश का कहना है कि दिनेश चन्द्र आर्या अपने कुत्ते को स्कूटी पर बिठाकर हमारे घर के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी रास्ते में कुत्ते झगड़ने लगे। दिनेश का संतुलन बिगड़ गया और वह स्कूटी से गिर गए, जिससे दिनेश को खरोचें आ गईं।

किरन ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और आरोप है कि इसी बीच दिनेश के परिवार वाले वहां पहुंच गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी और उनके पालतू कुत्ते पर ईटों हमला कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश जोशी का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है, जिस पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।