कारोबार: इंडीग्रिड 2,100 करोड़ रुपये में पारेषण व सौर परिसंपत्तियों का करेगी अधिग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। इंडीग्रिड ने शनिवार को कहा कि वह 300 मेगावाट (एसी) की सौर परियोजना रिन्यू सोलर आयन और कोप्पल नरेंद्र ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करेगी। इन दोनों सौदों की कुल राशि लगभग 2,108 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समायोजन सहित, उद्यम मूल्य 2,175 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा। इंडीग्रिड ने एक सौर और एक पारेषण परिसंपत्ति के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौते करने की घोषणा की।

सौर परिसंपत्ति रिन्यू सोलर आयन प्राइवेट लिमिटेड (आरएसएपीएल), राजस्थान के बाड़मेर में स्थित है। इसके तहत 300 मेगावाट (एसी) की एक परियोजना मार्च 2024 से चालू है। पारेषण परिसंपत्ति कोप्पल नरेंद्र ट्रांसमिशन लिमिटेड (केएनटीएल) कर्नाटक में स्थित है। 

संबंधित समाचार