कासगंज : नहर में डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नगला चींटी गांव की घटना, नहर में गिरने से गई मासूम की जान
कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चींटी में शनिवार को एक बालक नहर में डूब गया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बालक का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव नगला चींटी निवासी आठ वर्षीय 8 वर्षीय कन्हैया पुत्र खुशी अपने दोस्त अनमोल के साथ गांव के पास स्थित गोरहा नहर पर शौच के लिए गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। घटना से घबराया अनमोल दौड़ता हुआ, गांव पहुंचा और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत तलाश शुरू की गई। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कन्हैया का शव घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर नहर में उतराता हुआ मिला। रविवार सुबह परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है। मासूम की मौत की खबर से मां गीता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कोर्ट में किया धोखा, तीन के खिलाफ केस दर्ज
