राजा-सोनम केस में जानें कब-क्या हुआ? मेघालय में पति की हत्या कराने के बाद यूपी भागी पत्नी! देखें पूरी Details
Sonam Raghuvanshi Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 2 जून को मेघालय के सोहरा में राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश पूरी हो गई। सोनम को सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। शुरू में आशंका थी कि राजा के साथ सोनम की भी हत्या कर दी गई हो या उसकी तस्करी कर दी गई हो, लेकिन आज उसकी गिरफ्तारी ने इन सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया।
मध्य प्रदेश से तीन आरोपी गिरफ्तार
मेघालय के सोहरा के पास एक घाटी में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था। सात दिन बाद सोनम की गिरफ्तारी ने मामले को नई दिशा दी। मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश से हमले के तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।
मामले की पूरी टाइमलाइन
11 मई 2025: राजा और सोनम की इंदौर में शादी हुई।
20 मई 2025: दंपति हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ।
22 मई 2025: रूट ब्रिज देखने के बाद वे नोंग्रियाट में रुके।
23 मई 2025: चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए। उसी दिन उनका स्कूटर लावारिस हालत में मिला।
2 जून 2025: सोहरा के पास राजा का शव बरामद हुआ।
9 जून 2025: सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण किया।
9 जून 2025: मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश से हमले के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
सीबीआई जांच की मांग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से भी बात की और कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस मेघालय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
सोनम के पिता का दावा
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उनकी बेटी जिंदा है और अपराधियों ने उसे बंधक बनाया हो सकता है। परिवार ने जांच में देरी और पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
