डिजिटल इंडिया के फैन हुए विदेशी, मंत्री मांडविया के साथ हुई तीनों देशों के प्रतिनिधिनों की द्विपक्षीय वार्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। मांडविया ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड के जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के दौरान अलग से मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गई है। इन बैठकों के दौरान श्री मांडविया ने कौशल विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक श्रम आवागमन समेत कई प्रमुख मुद्दों पर संबंधित देशों के साथ भागीदारी और मजबूत करने पर चर्चा की। 

सभी मंत्रियों ने बैठक के दौरान भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म नेशनल कैरियर सर्विस और ई-श्रम की सराहना की। साथ ही सभी देशों ने इस प्लेटफार्म में रूचि दर्शायी और अपने-अपने क्षेत्र में शुरू करने में विचार विमर्श किया। मांडविया अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भाग लेने के लिए 12 जून तक जेनेवा की यात्रा पर है। 

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने प्लान-A के साथ प्लान-B भी किया था तैयार, जानें क्या बोले हत्यारोपी

संबंधित समाचार