युवक को अगवा कर चलती कार में बेरहमी से पीटा, फिर पहाड़ी पर फेंका : बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

A young man was brutally beaten up in a moving car : प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक को नैनी के मामा-भांजा तालाब के पास से कुछ लोगों ने जबरन कार में बैठा लिया और बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद उसे भीटा की पहाड़ी पर फेंक दिया गया।

घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव निवासी शनि यादव को सोमवार की देर शाम शमीम अहमद, हमीम अहमद और टिकरी अकोड़ा के ग्राम प्रधान रामबाबू विश्वकर्मा ने जबरन कार में बैठा लिया। फिर भीटा पावर हाउस के पास सीता माई की रसोई के निकट ले जाकर जमकर पीटा और फिर बेहोशी की हालत में भीटा की पहाड़ी पर फेंक दिया। होश में आने पर शनि यादव ने  परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजन भीटा पहाड़ी पहुंचे और शनि को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घूरपुर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में दोषियों को बख्शेंगे नहीं और उन्हें कड़ी सजा दिलाएंगे। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- मत्स्य पालन इंस्पेक्टर निलंबित, मीटिंग से थे नदारद, प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार