Live Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश की जांच अब ATS और NIA के हवाले, खरगे बोले- 'गलती स्वीकार कर जांच करे सरकार'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अहमदाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में सवार 242 में से 241 यात्री और मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 56 लोग शामिल हैं। टेक-ऑफ के बाद विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर नीचे गिर गया, जिसके बाद उसमें जोरदार विस्फोट हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे "शब्दों से परे हृदय विदारक" बताया। शुक्रवार 13 जून को पीएम अहमदाबाद के घटनास्थल का दौरा किया। पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। वह घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे।

NIA की टीम ने विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टीम के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी थे।

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का लकी नंबर 1206 बन गया उनकी अंतिम यात्रा की तारीख

पूर्व मुख्यमंत्री 1206 को अपना भाग्यशाली अंक मानते थे, लेकिन अब 12 जून (12/06) की तारीख उनकी अंतिम यात्रा की तारीख बन गई। रूपाणी के गृहनगर राजकोट के लोग उनकी कार के नंबर 1206 से पहचान लेते थे। राजकोट के स्थानीय लोगों और पत्रकारों के अनुसार, रूपाणी के स्कूटर और कारों पर एक ही नंबर था। रूपाणी लंदन में अपनी बेटी के घर जा रहे थे जहां उनकी पत्नी अंजलिबेन पहले से हैं। वह भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं। अंजलिबेन शुक्रवार की सुबह गांधीनगर पहुंचीं। गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बृहस्पतिवार को विमान दुर्घटना में रूपाणी की मौत की पुष्टि की। 68 वर्षीय नेता अपने शांत स्वभाव और दृढ़ प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाते थे।

2025 (22)

LIC ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में दी ढील 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में ढील दी है और इस प्रक्रिया को तेज भी किया है। निगम ने कहा कि वह विमान दुर्घटना में प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और पीड़ितों के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगा। बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा, ''एलआईसी ने पॉलिसियों के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतों की घोषणा की है। मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले, विमान दुर्घटना के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु के सरकारी रिकॉर्ड में कोई भी सबूत या केंद्र/राज्य सरकार/एयरलाइन अधिकारियों द्वारा भुगतान किया गया कोई भी मुआवजा मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।'' 

सुप्रिया श्रीनेत का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "इस देश का दुर्भाग्य है, मौत के मंज़र में भी फोटो शूट जारी है।"

 

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'गलती स्वीकार कर जांच करे सरकार'

Air India विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस घटना की तत्परता से जांच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट (SC) के रिटायर्ड या सिटिंग जज, जो भी उचित हों, उनके नेतृत्व में जांच कराई जानी चाहिए। किसकी गलती है, यह सामने आएगा। इसमें क्या पायलट की गलती है? या फिर क्या इसमें किसी इंस्ट्रक्टर की गलती है? इसके साथ ही यह भी पता चलेगा क्या दबाव में आकर विमान लेके चले? सरकार को गलती स्वीकार करके इसकी जांच करनी चाहिए।"

DVR की जांच करेगी फॉरेंसिक टीम

गुजरात ATS ने कल अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए Air India के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किए। ATS के कर्मी ने बताया, "यह एक DVR है, जिसे मलबे से बरामद किया गया है। जल्द ही FSL की टीम आएगी।"

विमान के मलबे से मिला DVR

अहमदाबाद में क्षतिग्रस्त विमान के मलबे से कल से अधिकारी ब्लैक बॉक्स और DVR ढूंढ रहे थे। आखिरकार ATS अधिकारी को ये DVR मिल गया है। विमान हादसे की जांच अब और तेजी से आगे बढ़ेगी। इस DVR के माध्यम से हादसे की वजह का भी पता लगाया जाएगा।

ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के विदेश मंत्रियों के संपर्क में एस जयशंकर 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि वह अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और अपने कनाडाई तथा पुर्तगाली समकक्षों के संपर्क में हैं। बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 169 भारतीयों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। 

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 241 लोग दुर्घटना में मारे गए। एक व्यक्ति बच गया है और उसका इलाज चल रहा है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के संपर्क में हैं। इस दुख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।’

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ATS करेगी जांच
 
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच अब आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) करेगा। क्रैश साइट से मिले डीवीआर को ATS ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुजरात ATS इस मामले में समानांतर जांच कर रही है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने क्रैश साइट से नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा।
 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव का अहम बयान
 
अहमदाबाद विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. सनत कौल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि DGCA ने एयर इंडिया को कई बार पत्र लिखे थे। डॉ. कौल ने दावा किया कि बोइंग, जो 100 साल पुरानी कंपनी है, पिछले साल से इसकी कई शिकायतें सामने आई थीं। अमेरिका में भी इस संबंध में जांच की गई थी।
 

"मुझे खुद ही नहीं पता की मैं कैसे बचा..."- विश्वास कुमार

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में मुलाकात की। पीएम मोदी के सवाल पर कि यह सब कैसे हुआ, विश्वास ने बताया, "सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ। मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि मैं जिंदा कैसे बच गया। एक पल तो लगा कि मैं भी मर जाऊंगा। लेकिन जब आंख खुली, तो मैंने खुद को जिंदा पाया। मैंने सीट बेल्ट खोली और बाहर निकलने की कोशिश की। आखिरकार मैं बाहर निकल आया। मेरी आँखों के सामने एयर हॉस्टेस, आंटी-अंकल, सभी मिस हो गए।"

छह के शव उनके परिजनों को सौंपे गए 

पुलिस ने बताया कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में से छह के शव उनके परिजनों को सौंपे गए।

पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने, घायलों से मिलने और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले, उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ बैठक की।
 
एयर इंडिया विमान में टॉयलेट के पास मिला धमकी भरा नोट

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के उस विमान में, जिसकी थाइलैंड में आपात लैंडिंग हुई, टॉयलेट के पास बम की धमकी वाला नोट मिला। टेकऑफ के बाद क्रू मेंबर ने नोट देखा, जिसके बाद विमान को फुकेट में आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
 
एयर इंडिया विमान की आपात लैंडिंग

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान (फ्लाइट नंबर AI-379) की थाइलैंड में आपात लैंडिंग कराई गई। यह विमान फुकेट से नई दिल्ली आ रहा था और इसमें 156 यात्री सवार थे। धमकी मिलने के बाद विमान को फुकेट में उतारा गया, और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
 
पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अहमदाबाद विमान हादसे में शामिल थे और उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने विजय रूपाणी की पत्नी अंजली बेन रूपाणी से भी बात की।
 
विमान हादसे में मिला एक ब्लैक बॉक्स

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का एक ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है। इस ब्लैक बॉक्स से टेकऑफ के तुरंत बाद हुए इस बड़े हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।
 
2025 (1)
 

एयर इंडिया फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर मिला

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। जल्द ही विमान हादसे की वजह का खुलासा हो जाएगा।

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच AIR INDIA का बड़ा फैसला, 16 उड़ानों के बदले रूट

ईरान में उभरती स्थिति, उसके बाद उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर, एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों को या तो डायवर्ट किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है:

AI130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई – वियना डायवर्ट किया गया
AI102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली – शारजाह डायवर्ट किया गया
AI116 – न्यूयॉर्क-मुंबई – जेद्दा डायवर्ट किया गया
AI2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – मुंबई डायवर्ट किया गया
AI129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो – मुंबई वापस आ रहा है
AI119 – मुंबई-न्यूयॉर्क – मुंबई वापस आ रहा है
AI103 – दिल्ली-वाशिंगटन – दिल्ली वापस आ रहा है
AI106 – नेवार्क-दिल्ली – वियना डायवर्ट किया गया
AI188 – वैंकूवर-दिल्ली – जेद्दा डायवर्ट किया जा रहा है
AI101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क – फ्रैंकफर्ट/मिलान डायवर्ट किया जा रहा है
AI126 – शिकागो-दिल्ली – डायवर्ट किया जा रहा है जेद्दाह के लिए
AI132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु – शारजाह के लिए डायवर्ट किया गया
AI2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – वियना के लिए डायवर्ट किया गया
AI104 – वाशिंगटन-दिल्ली – वियना के लिए डायवर्ट किया गया
AI190 – टोरंटो-दिल्ली – फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया
AI189 – दिल्ली-टोरंटो – दिल्ली वापस लौटना

हमें इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम इसे कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें यात्रियों के लिए आवास प्रदान करना भी शामिल है। रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर रिफंड भी उन मेहमानों को दिया जा रहा है जो इसे चुनते हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

पीएम ने 25 घायलों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को यहां सिविल अस्पताल में मुलाकात की। मोदी ने विमान में सवार यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की। मोदी अस्पताल के सी7 वार्ड में पहुंचे जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से भी बातचीत की। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना में केवल विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई। 

2025 (10)

कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए

कांग्रेस के सीनियर नेता पवन खेड़ा ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "विमान दुर्घटनाएं 'Act of God' नहीं होते हैं, उन्हें रोका जा सकता है। इसीलिए हमारे सुरक्षा प्रोटोकॉल, पास विमानन नियामक और संकट प्रतिक्रिया प्रणाली हैं।"

पीएम मोदी ने जताया दर्द

अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।

अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी 

हादसे का शिकार हुई लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में करीब 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे। इस हादसे के बाद ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारी अहमदाबाद के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। 

PM मोदी ने जीवित बचे लोगों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एयर इंडिया AI-171 हादसे में जीवित बचे लोगों से मुलाकात की। इसके लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ गुजरात के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। घायलों के साथ समय बिताने और चल रहे इलाज की समीक्षा करने के बाद पीएम अस्पताल से चले गए है।

2025 (6)

परिजनों को सौंपे गए 4 शव

प्लेन क्रैश में जिन मृतकों की पहचान बिना DNA हो पाई है, उन परिजनों को शव सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक चार शव परिवार वालों को दिए गए हैं।

विजय रूपाणी के निधन से दुखी स्टाफ मेंबर

एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर उनके स्टाफ सदस्य ने कहा, "मैं 25 वर्षों से विजयभाई के साथ काम कर रहा था। वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे और मेरे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे। मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता था और अपने परिवार से भी अधिक उनका सम्मान करता था। मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने हर तरह से मेरी मदद की—मेरे काम से लेकर मेरे बच्चों की शिक्षा तक। उन्होंने हर संभव तरीके से मेरा साथ दिया।"

पीएम मोदी की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैठक

प्लेन क्रैश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ इस समय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गुजरात के सीएम, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय उड्डयन मंत्री शामिल हैं। इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ले रहे हैं और आगे के एक्शन प्लान पर भी चर्चा कर रहे हैं। 

विमान में किस कंपनी का इंजन था?

हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने निर्मित किया था। इस विमान में दो प्रकार के इंजन लगाए जाते हैं: रॉल्स-रॉयस का Trent 1000 या जीई एयरोस्पेस का GEnx। दुर्घटनाग्रस्त विमान में जीई एयरोस्पेस का GEnx इंजन लगा था। जीई एयरोस्पेस एक अमेरिकी कंपनी है, जो जेट और टर्बोप्रॉप इंजन बनाती है।

जीई एयरोस्पेस का बयान

जीई एयरोस्पेस ने गुरुवार को कहा कि वह इस हादसे की जांच में एयर इंडिया का पूरा सहयोग करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है और जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। हम फ्लाइट AI171 के हादसे से गहरे दुखी हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

टाटा ग्रुप का मुआवजा ऐलान

विमान में 12 भारतीय क्रू मेंबर्स, 169 भारतीय यात्री, 53 ब्रिटिश यात्री, 7 पुर्तगाली यात्री और 1 कनाडाई यात्री सवार थे। एयर इंडिया की मूल कंपनी टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही, कंपनी ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया है। यह हादसा दुनिया के सबसे भयानक विमान हादसों में से एक बन गया है।

जांच और सहायता

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है, जो अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के प्रोटोकॉल के अनुसार होगी। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और यूके की एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB) भी जांच में सहायता के लिए भारत भेजी जा रही हैं।

यह भी पढ़ेः Israel Attack on Iran: इजराइल ने भारतीयों को दी सलाह, कहा- गैर जरूरी यात्रा से बचें, रहें अलर्ट

संबंधित समाचार