मेरठ: एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के कथित दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.420 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अमरोहा जिले के निवासी हंसराज और फिरासत अली को शुक्रवार शाम हापुड़-मेरठ रोड पर पांची पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि टीम ने दोनों के पास से 4.420 किलोग्राम अफीम, तीन मोबाइल फोन, 800 रुपये बरामद किए और एक कार जब्त की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी 2021 से झारखंड से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अफीम की तस्करी कर रहे थे उन्होंने ने बताया कि फिरासत अली को इससे पहले 2022 में भी इसी तरह के मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि करीब एक साल बाद जेल से रिहा होने के उपरांत उसने कथित तौर पर फिर मादक पदार्थ तस्करी शुरू कर दी और हंसराज को अपनी मदद के लिए शामिल कर लिया। सिंह ने बताया कि दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कथित तौर पर तस्करी करते थे।