बालाघाट में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलविरोधी अभियान में चार नक्सली ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भोपाल/बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलनिरोधक अभियान के तहत बड़ी सफलता पाते हुए चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने बताया कि बालाघाट जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कल रात से मुठभेड़ जारी थी। 

इसी बीच सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें एक पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर लगातार बारिश के बीच भी नक्सलनिरोधक अभियान जारी है। मकवाणा ने सुरक्षाबलों को इस सफलता पर बधाई दी है।

संबंधित समाचार