बाराबंकी: मंत्री सतीश शर्मा ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां, कहा- 11 सालों में बदला देश का भाग्य
टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के नियामतगंज बाजार में 'विकसित भारत संकल्प सभा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत को गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद जैसी बाधाओं से निकालकर आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहा है।

उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं की सफलता के बारे में बताया और कहा कि इन योजनाओं ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाया है।
राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और निवेश के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास का मॉडल राज्य बनकर उभरा है।
कार्यक्रम के अंत में मौजूद जनसमूह ने 'विकसित भारत' के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक मौर्य, राकेश शुक्ला, तेजनारायण जायसवाल, राम सुरेश गुप्ता, अमित मौर्य, रमाशंकर लोधी, राम अक्षयबर लोधी, श्याम नाथ साहू, बिपिन दुबेदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मोदी का कार्यकाल प्रगति का आधार
रामसनेहीघाट: मण्डल देवीगंज के टिकरा बाजार में भी शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल देश की प्रगति का आधार बना है।
उन्होंने अपने संबोधन में प्राकृतिक खेती, नैनो उर्वरक, स्वाइल हेल्थ कार्ड, और उन्नत कृषि यंत्रों के उपयोग की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, हरिश्चंद्र रावत, प्रदीप सिंह, राजेश मिश्रा, माधवराज सिंह, पंकज तिवारी, अवधेश सिंह, विनोद कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
