NEET UG 2025 Result: NEET रिजल्ट के बाद नहीं मिला MBBS? न करें फिक्र, मेडिकल फिल्ड के ये हैं टॉप करियर ऑप्शन
लखनऊ, अमृत विचारः NEET UG 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं, डॉक्टर बनने का सपना संजोते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि MBBS और BDS की सीटें बहुत सीमित हैं। इन सीट्स के लिए प्रतिस्पर्धा बेहद कठिन है। ऐसे में अगर किसी छात्र को मनचाही सीट नहीं मिलती, तो सवाल उठता है कि अब क्या? मेडिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र में MBBS और BDS के अलावा भी कई शानदार कोर्स हैं, जो आपको उज्ज्वल करियर और सम्मानजनक नौकरी दिला सकते हैं।
कम अंक वालों के लिए बेस्ट मेडिकल कोर्स
1-BSc नर्सिंग
यदि आपको लोगों की देखभाल करना और अस्पताल के माहौल में काम करना पसंद है, तो यह कोर्स आपके लिए आदर्श है। यह चार वर्षीय कोर्स है, जिसमें अस्पताल प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोगी देखभाल का प्रशिक्षण दिया जाता है।
2-BDS (डेंटल सर्जरी)
यदि MBBS नहीं मिला, तो BDS एक शानदार विकल्प है। यह 5 वर्षीय कोर्स है, जिसमें डेंटल सर्जरी और दंत चिकित्सा की पूरी जानकारी दी जाती है। इसके लिए NEET क्वालिफाई करना आवश्यक है।
3-BPharma (फार्मेसी)
यदि आपकी रुचि दवाओं, मेडिकल रिसर्च और स्वास्थ्य उद्योग के तकनीकी पहलुओं में है, तो फार्मेसी एक बेहतरीन विकल्प है। इस 4 वर्षीय कोर्स में दवा निर्माण, विपणन और गुणवत्ता नियंत्रण की पढ़ाई होती है।
4-BPT (फिजियोथेरेपी)
यह 4.5 वर्ष का कोर्स है, जिसमें शारीरिक चिकित्सा, पुनर्वास और खेल विज्ञान सिखाया जाता है। फिटनेस और स्वास्थ्य में रुचि रखने वालों के लिए यह तेजी से उभरता करियर है।
5-BSc बायोटेक्नोलॉजी और बायोमेडिकल साइंस
रिसर्च और मेडिकल टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वालों के लिए ये कोर्स उपयुक्त हैं। इसमें जेनेटिक इंजीनियरिंग, वैक्सीन विकास और मेडिकल डिवाइस टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है। भारत और विदेशों में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
6-BAMS (आयुर्वेदिक चिकित्सा)
आयुर्वेद में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। इसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। NEET क्वालिफाई करना और 12वीं में PCB के साथ 50% अंक आवश्यक हैं।
