जॉन अब्राहम ने किया कुछ ऐसा, जिससे एयरपोर्ट पर महिला स्टाफ हुई खुश, लोग बोले- ये असली जेंटलमैन
अमृत विचार। बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहते है बहुत कम होता है जब वे कही भी स्पॉट किये जाये। लेकिन हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करते देखा गया। जिससे फैन का उन पर दिल आ गया। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक्टर को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। इस मौके पर एक्टर ने कुछ ऐसा किया जिससे वहा मौजूद महिला कर्मचारी खुशी से झूम उठी। और तो और फैन भी इसकी सहराना करते नहीं थक रहे है।
जॉन के Gestures से महिला खुश
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जॉन एयरपोर्ट से बाहर आते है तो उन्हें वेलकम करने के लिए स्टाफ मौजूद है और उन्हें लाल गुलाब का एक गुलदस्ता देता है जिसे वह हस्ते हुए स्वीकार करते है। लेकिन फिर इसके बाद जो हुआ वो किसी ने भी एक्सपेक्ट नहीं किया होगा। जी हां, जॉन साथ में चल रही एक महिला को वो गुलदस्ता देते है जिसके बाद वह महिला स्टाफ बेहद खुश हो जाती है इस दौरान जॉन अब्राहम मुस्कुराते हुए वहा से चले जाते है।
13.jpg)
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला बुके मिलते ही जॉन को धन्यवाद कर रही है इसके अलावा जॉन अब्राहम ने इस दौरान अपने पहनावे को काफी Casual रखा हुआ है, उन्होंने एक्टन ब्लू जॉगर, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शर्ट कैरी किया है।
https://twitter.com/itzSureshJohn/status/1935205343593890076
लोगों का आया मिला-जुला रिएक्शन
वायरल वीडियो को लेकर इसकी तारीफ करते हुए एक शख्स लिखता है 'जॉन हमेशा ही लोगों को खुश करने की कोशिश करते हैं'। जबकि एक और शख्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'वो असल जेंटलमैंन हैं'। कई लोग हैं जो एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे है।
तो कई ऐसे भी हैं जो इस पर आलोचना कर रहे है। एक शख्स ने लिखा, 'वह समझते हैं कि कैमरे के सामने अच्छा दिखना बहुत जरूरी है। पहले वह ऐसे नहीं थे।' जबकि एक और शख्स ने कहा 'किसी ने उसे प्यार से दिया और वह उसे किसी और को दे देता है...सिर्फ इसलिए कि वह उसे घर नहीं ले जाना चाहता...मुझे लगता है यह बहुत असंवेदनशील व्यवहार है। 'ये सब नाटक है।'
ये भी पढ़े : Naseem Banu Anniversary Special: फिल्मी जगत की Beauty Queen थी नसीम बानो, इंडस्ट्री में मनवाया था अपना लोहा
