WI vs AUS: लाबुशेन और स्मिथ पहले टेस्ट से हुए बाहर, कोहली-बुमराह से भिड़ने वाले खिलाड़ियों की हुई एंट्री
WI vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से करेगी। टीम ने पहले स्क्वाड घोषित किया था, लेकिन अब पहले टेस्ट से शीर्ष बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बाहर हो गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोट लगने के कारण स्टीव स्मिथ भी बाहर हैं। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने सैम कॉनस्टास और जोश इंग्लिस को शामिल करने की पुष्टि की है।
जॉर्ज बेली ने क्रिकइन्फो को बताया, "मार्नस लाबुशेन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम के अहम सदस्य हो सकते थे, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नहीं है। हम उनके खेल पर काम जारी रखेंगे और सुधार की उम्मीद करते हैं। उनकी क्षमता पर हमें भरोसा है और उम्मीद है कि वह इसे सकारात्मक रूप से लेंगे।"
लाबुशेन का डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रदर्शन खराब रहा था, जहां उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी में 22 रन बनाए। उनका आखिरी टेस्ट शतक 2023 में आया था। दूसरी ओर अगर बात की जाए सैम कॉनस्टास की तो उन्होंने 2024-25 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्षकों को काफी प्रभावित किया था। इस दौरान उनकी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से उनकी तीखी बहस भी हुई थी, जिसके बाद बुमराह ने उन्हें उसी ओवर में आउट कर दिया था।
स्टीव स्मिथ को चोट
स्मिथ को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तेम्बा बावुमा का कैच लेते समय दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। बेली ने बताया कि उन्हें अभी आराम की जरूरत है और लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। उनकी जगह जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पहला टेस्ट 25 से 30 जून, दूसरा 3 जुलाई और तीसरा 13 जुलाई से शुरू होगा।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, नैथन ल्योन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। मार्नस लाबुशेन (पहले टेस्ट से बाहर), स्टीव स्मिथ (पहले टेस्ट से बाहर)।
