लखीमपुर खीरी: पेड़ की छांव में बैठे लोगों को बाइक ने टक्कर मारी, बुजुर्ग की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार आ रहे बाइक चालक ने सड़क किनारे कुर्सी डालकर छांव में बैठे तीन लोगों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव मुड़िया हेम सिंह निवासी शत्रोहन ने बताया कि उनके पिता घासीराम (65) गांव के ही श्रीराम के मकान के सामने पेड़ की छांव में कुर्सी डालकर बैठे हुए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे मुड़िया चौराहा की तरफ से गांव की ओर तेज रफ्तार आ रहे गांव के ही शौकीन ने उनके पिता को टक्कर मारते हुए दो अन्य लोगों पर बाइक चढ़ा दी। इससे उसके पिता समेत दोनों अन्य लोग भी चोटिल हो गए।
हादसे की सूचना पर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी ले जा गया, जहां डाक्टर ने पिता घासीराम को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ सुनील कुमार मलिक ने बताया कि मृतक के बेटे शत्रोहन की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
