बिहार: कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई रेलवे ट्रॉली, 1 की मौत, चार रेलकर्मी घायल
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में शुक्रवार को दिल्ली से आ रही अवध असम एक्सप्रेस के एक पुश ट्रॉली से टकरा जाने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कटिहार के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) मनोज कुमार सिंह के अनुसार, ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एडीआरएम ने बताया, ‘‘पुश ट्रॉली को नियमित गश्त के लिए लगाया गया था। हमने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस चूक के कारण ट्रेन ट्रॉली से टकरा गई।’’
उन्होंने बताया कि कटिहार-बरौनी डाउन लाइन पर जल्द ही सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया और ट्रेन भी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गयी। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सभी रेल कर्मियों को ट्रैक पर काम करते समय अधिकतम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
