कानपुर : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में भी अब दक्ष होंगे रिक्रूट आरक्षी
जिले में 1800 आरक्षियों को पांच विभिन्न सेंटरों पर दिया जा रहा प्रशिक्षण
साइबर अपराध से निपटने के भी सीखेंगे गुर, आईजीओटी कोर्स भी अनिवार्य
कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को अब साइबर अपराध से निपटने के लिए उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में भी दक्ष किया जाएगा। इसके लिए विशेष कोर्स तैयार कराया जा रहा है। रिक्रूट आरक्षियों को विशेष जानकारी के साथ पुलिसिंग के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जिले में पांच सेंटरों पर 1800 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग जाएगी। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शुक्रवार को सफल अभ्यर्थियों से बातचीत कर उन्हें ट्रेनिंग की जानकारी दी।
आरक्षी नागरिक पुलिस (कांस्टेबल) भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने बड़ा प्रशिक्षण तैयार किया है। जिसमें साइबर अपराध से निपटने के गुर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में दक्ष किया जाएगा। विशेषज्ञों की मदद से विशेष कोर्स भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें बड़े अवसरों पर एआई से जुड़े नवाचारों की जानकारी भी रिक्रूट आरक्षियों को दी जाएगी। एआई प्रशिक्षण के साथ उन्हें विभिन्न विषयों का व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा। कानपुर के 1800 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पांच सेंटरों पर होगी। इस संबंध मंए पुलिस कमिश्नर शुक्रवार को अभ्यर्थियों से बातचीत कर ट्रेनिंग की जानकारी दी।
कहा कि रिक्रूट आरक्षियों को अच्छे व्यवहार का खास प्रशिक्षण मिलेगा। आरक्षियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पहली बार राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आइजीओटी) को भी शामिल किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को आइजीओटी पोर्टल पर उपलब्ध दो कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य होगा। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को तैयारियां देखी। शहर आए 1800 अभ्यर्थियों में 400 महिला भी हैं। पुलिस कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा व अनुशासनात्मक व्यवस्था की समीक्षा की। स्वच्छ बैरक, शौचालय, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, परिसर की स्वच्छता के निर्देश दिए। प्रशिक्षणार्थियों से उनकी समस्याएं सुनी।
द्रोणाचार्य एप से मिलेगी ट्रेनिंग
द्रोणाचार्य एप व पुलिस प्रशिक्षण पर आधारित एप के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो के माध्यम से पुलिस इतिहास, आरक्षियों के कर्तव्यों, भारतीय संविधान, महिला पुलिस-पुलिस कार्यों में उनकी भूमिका, पुलिसकर्मियों की जवाबदेही, नए कानूनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जुलाई माह से शुरू होने वाले प्रशिक्षण में यह शामिल कराया जाएगा।
इन सेंटरों पर दी जा रही ट्रेनिंग
पुलिस लाइन, ट्रैफिक पुलिस लाइन, बिठूर फायर स्टेशन, बादशाहीनाका थाना और आईटीबीपी महाराजपुर।
यह भी पढ़ें:- Operation Langda : सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में मैगी पार्टी करने बाद चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार
