आगरा में हंगामा: मीटर लगाने पर गुस्साए ग्रामीण, बिजली टीम और पुलिस पर किया पथराव, दो दरोगा सहित 12 लोग जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आगरा, अमृत विचारः फतेहाबाद क्षेत्र में शनिवार को बमरौली कटारा के मदरा गांव में बिजली चोरी रोकने गई विद्युत टीम और पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव किया, जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस झड़प में दो दरोगा समेत लगभग 12 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर लाठियों से पीटा।

बमरौली कटारा और आसपास के गांवों में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें थीं। शनिवार को टोरंट और दक्षिणांचल की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ मीटर लगाने पहुंची। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी। इस घटना में टोरंट टीम के प्रेम सिंह, धनवीर सिंह, मोहम्मद अमीन और पुलिस के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार व करण सिंह घायल हुए। साथ ही, करीब सात ग्रामीणों को भी चोटें आईं।

2025 (9)

टोरंट कर्मचारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मदरा गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए पोल टॉप बॉक्स ग्रुप मीटर लगाए जा रहे थे। पहले भी दो बार टीम पुलिस के साथ गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने मीटर नहीं लगाने दिया। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट पावर की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंची। मीटर लगाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और पथराव किया।

2025 (11)

100 से ज्यादा ग्रामीणों पर शिकायत दर्ज

दक्षिणांचल के एक कर्मचारी ने बमरौली कटारा थाने में 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ हमले की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल उपनिरीक्षकों और टोरंट कर्मियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और अराजनैतिक संगठन के नेता भी गांव पहुंचे।

ग्रामीणों का आरोप: उपभोक्ताओं से वसूला जाना था खर्च

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रुप मीटर लगाने का खर्च उपभोक्ताओं से वसूला जाना था। इस मुद्दे पर टोरंट अधिकारियों और पुलिस से रविवार को बातचीत तय हुई थी, लेकिन शनिवार को ही टीम जबरन मीटर लगाने पहुंच गई। विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और ग्रामीणों को दौड़ाकर पीटा।

2025 (10)

इस घटना में निरंजन सिंह (60), ममता (निरंजन सिंह की पत्नी), गजेंद्र, रनुआ, विष्णु आदि घायल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मेडिकल के लिए पत्र तक नहीं दे रही। डीसीपी (पूर्वी) सैय्यद अली अब्बास ने कहा कि मदरा गांव में पुलिस और टोरंट टीम पर हमला हुआ है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और दोषियों को चिह्नित कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेः यूपी: बिजली निजीकरण के खिलाफ आज महापंचायत, बड़े जनआंदोलन की घोषणा, भ्रष्टाचार पर भी उठेंगे सवाल

संबंधित समाचार