यूपी: बिजली निजीकरण के खिलाफ आज महापंचायत, बड़े जनआंदोलन की घोषणा, भ्रष्टाचार पर भी उठेंगे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में 22 जून को एक विशाल बिजली महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में प्रमुख ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मंच के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। यह महापंचायत दोपहर 12 बजे आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में होगी।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं ने बताया कि इस महापंचायत के लिए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) नरेंद्र भूषण, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस मंच पर निजीकरण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा।

महापंचायत में उपभोक्ता संगठनों, किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, व्यापारियों, वकीलों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की भागीदारी होगी। इस दौरान बिजली निजीकरण के खिलाफ एक व्यापक जनआंदोलन शुरू करने का फैसला लिया जाएगा। साथ ही, इस आंदोलन में किसानों, मजदूरों और आम उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना भी तैयार की जाएगी।

इनका होगा योगदान

महापंचायत में विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दर्शन पाल, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के महासचिव पी. रत्नाकर राव, ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष आर.के. त्रिवेदी सहित राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों, बैंक कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ेः 'तुमने शुरू किया, हम खत्म करेंगे...', ट्रंप ने एयर स्ट्राइक में तीन परमाणु ठिकानें किए तबाह तो ईरान ने ट्रंप को दी चेतावनी

संबंधित समाचार