संभल: शराब पीने का विरोध किया तो आंखों में झोंका मिर्च पाउडर
संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठकर शराब पीने के विरोध पर दो युवक घर में घुस गए और लाठी डंडों से पीटकर युवक को घायल कर दिया। इतना ही नहीं, युवक की आंखों में मिर्च पाउडर भी झोंक दिया।
फत्तेहपुर उत्तमा गांव निवासी छोटू पुत्र सत्यवान शुक्रवार को रात पत्नी बबीता तथा परिजन दीपांशी,आयुष और अरुण के साथ घर के अंदर सो रहा था। आरोप है कि बाहर कुछ युवक शराब पीने लगे। छोटू ने विरोध किया तो मोनू और एक अन्य घर में घुस गए। छोटू की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकते हुए लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया।
शोर मचा तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। तब आरोपी युवक बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने छोटू का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
