बाइक सवार दोस्तों को कुचलने वाले चालक पर मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार : बाइक सवार दोस्तों को कुचलने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसा कुछ दिन पहले पुरानी आईटीआई के पास लगभग भोर में हुआ था। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में बिठौरिया नंबर एक, नारायण नगर हरिपुर नायक निवासी विनीता आर्या पत्नी संजय आर्या ने लिखा कि बीती 11/12 जून की रात करीब साढ़े 3 बजे उनका बेटा कुनाल अपने दोस्त आदित्य बिष्ट के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
बाइक आदित्य चला रहा था। तभी कांता बैंक्वेट हॉल के सामने (आईटीआई) चार पहिया वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक चला रहे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल कुनाल की उपचार के दौरान 18 जून को मृत्यु हो गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर में लिखे वाहन संख्या के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
