त्रिकुटा की पहाड़ियों पर भूस्खलन से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध, इस रूट पर जारी है श्रद्धालुओं की यात्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कटरा/जम्मू । जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला नया मार्ग बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बृहस्पतिवार को अवरुद्ध हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रा पुराने मार्ग से सुचारू रूप से जारी है, जबकि बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवा अभी भी निलंबित है। 

उन्होंने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर सत्या व्यू प्वाइंट के निकट भूस्खलन उस समय हुआ जब तीर्थस्थल बोर्ड ने लगातार बारिश और नए मार्ग पर भूस्खलन के खतरे के कारण तीर्थयात्रा को पहले ही पुराने मार्ग से कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि भैरव मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई। 

उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने दोनों रास्तों पर मलबा साफ करने के लिए अपने कर्मियों और मशीनों को लगा दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 24 जून को तीर्थयात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थानों की पहचान करने तथा भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के संभावित खतरों को कम करने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने का निर्देश दिया था ताकि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़े : Amarnath Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए बनेगा अभेद सुरक्षा का घेरा, CAPFs की 180 कंपनियां होगी तैनात

संबंधित समाचार