लखीमपुर खीरी : बजाज चीनी मिल मजदूरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रबंधतंत्र पर लगाया मांगे  न माने जाने का आरोप

पलिया कलां, अमृत विचार: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल के श्रमिकों ने गुरुवार से मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

मजदूर संघर्ष समिति के मंत्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि बजाज चीनी मिल प्रबंधतंत्र एवं यूनिट के प्रमुख अधिकारी मजदूरों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए उनकी वर्षों पुरानी मांगे आज तक नहीं मानी गईं। श्रमिक नेता अफरोज अहमद अंसारी ने कहा कि सीजनल कर्मचारियों को पेड ऑफ कर ठेका कर्मचारियों से काम लिया जाना उचित नहीं है। नंदकिशोर तिवारी ने कहा कि बाढ़ आने पर क्वार्टरों में पानी भर जाता है। उन्हें ऊंचा कराया जाए। बेज बोर्ड के शासनादेश के तहत आने वाले कर्मचारियों को वेज बोर्ड कर्मचारी घोषित किया जाए। इसके अलावा प्रतिष्ठान के तमाम संविदाकर्मियों को कंपनी रोल किया जाए । विनोद कुमार ने कहा कि मृतक आश्रितों के समस्त देय तत्काल उन्हें प्रदान किए जाएं। बब्बन यादव ने कहा कि भीषण तपिश में भी श्रमिकों को ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। इस मौके पर  प्रमोद कुमार ,शादाब अहमद, मुद्रिका यादव, दीपक चंद शर्मा, नीरज कुमार शुक्ला,दुष्यंत कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में मिलकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नाव पलटते ही एनडीआरएफ ने लोगों को बचाया...मॉकड्रिल

संबंधित समाचार