लखीमपुर खीरी: नाव पलटते ही एनडीआरएफ ने लोगों को बचाया...मॉकड्रिल
डीएम-एसपी के निर्देशन में पांचों तहसीलों में की गई मॉकड्रिल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले में बाढ़ से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए पांचों तहसीलों में गुरुवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नाव पलटने पर एनडीआरएफ की डीम ने लोगों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा। उधर, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह पलिया में आयोजित मॉक ड्रिल में शामिल हुए, राहत-बचाव कार्यों की प्रगति का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने सदर तहसील के श्रीनगर गांव पहुंचकर कर्बला मैदान में चल रही मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने टीमों से परिचय कर उत्साह बढ़ाया और बच्चों को बिस्किट देकर मानवीय जुड़ाव का संदेश भी दिया। अधिकारियों ने चरणबद्ध प्रक्रिया की समीक्षा कर व्यवस्थाएं जांचीं। उधर, कलेक्ट्रेट स्थित जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में मॉक ड्रिल के दौरान पूरे समय सक्रिय निगरानी रखी गई। शासन से प्राप्त सूचनाओं का तत्काल अनुपालन कराया गया। एसडीएम अमिता यादव की निगरानी में सेंटर का संचालन हुआ, वहीं दैवीय आपदा प्रभारी एसीआरए राम नरेश और आपदा विशेषज्ञ अंकित कुमार राज ने राहत व बचाव से जुड़ी सूचनाओं को विभागीय टीमों तक पहुंचाया। आपदा की सूचना, अलर्ट और समन्वय की हर कड़ी यहां से नियंत्रित की गई।

जमीन से जुड़े अभ्यास, हर स्थिति को किया गया सजीव
इस मॉक ड्रिल में नदी में नाव पलटने, बांध टूटने, गांवों में जलभराव, आग लगने और सड़क कटाव जैसी आपात स्थितियों को सजीव तरीके से दर्शाया गया। एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, बाढ़ खंड, राजस्व, पुलिस सहित तमाम विभागों ने एकसाथ मिलकर अभ्यास किया। मौके पर पहुंचने से लेकर लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने और राहत कैंप में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तक, हर स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया का अभ्यास हुआ।

नदी में डूबती नाव, एनडीआरएफ ने दिखाई तत्परता
एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह की अगुवाई में बालूगंज रपटा पुल (शारदा नदी) पर नाव डूबने की मॉक सूचना पर एनडीआरएफ, मेडिकल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। एक डूबते व्यक्ति को रेस्क्यू कर तत्काल एलएस एंबुलेंस से श्रीनगर मेडिकल कैंप पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी जान बचाई गई।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खाद की खुदरा बिक्री बंद रखेंगे व्यापारी...थोक दरों में पारदर्शिता की मांग
