अलीगढ़, हरदोई और बाराबंकी की तीन कम्पनियों को मिलेगी 169.60 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, औद्योगिक विकास मंत्री ने प्रस्ताव को दी स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार की ओर से अलीगढ़, हरदोई और बाराबंकी की तीन कम्पनियों को 169.60 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सौंपी जाएगी। यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं निवेश व निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत की जा रही है।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब जल्द ही प्रोत्साहन राशि तीनों कंपनियों को प्रदान की जाएगी। इस कड़ी में मेसर्स जेके सीमेंट लि. अलीगढ़ को 21 करोड़ 39 लाख 13 हजार 970 रूपए, मेसर्स वरूण बेवरेजेज लि. हरदोई को 66 करोड़ 34 लाख 22 हजार 136 रूपए और मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्रा.लि. बाराबंकी को 81 करोड़ 87 लाख 03 हजार 25 रूपए की प्रोत्साहन प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है।

उप्र. को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए जहां प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं उद्यमियों के लिए सहूलियतों का पिटारा खोल दिया गया है। उद्योगों के साथ ही उद्यमियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है।
- नन्द गोपाल गुप्ता, औद्योगिक विकास मंत्री

यह भी पढ़ेः UP NEWS: 1 जुलाई से ग्राम पंचायत स्तर पर चलेगी वित्तीय समावेशन योजना, इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

 

संबंधित समाचार