Barabanki News: पुलिस पिकेट के पास चाय दुकानदार पर फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतनगर कस्बे में शुक्रवार देर रात बेखौफ हमलावरों ने एक चाय दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गोली दुकान के शीशे को तोड़ते हुए दीवार से टकराई, जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। 

जानकारी के अनुसार, टिकैतगंज कस्बे में रहने वाले अख्तर अली के बेटे मोहम्मद शादाब की चाय की दुकान लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर अशोक विद्या मंदिर के सामने स्थित है। रोज़ की तरह शुक्रवार रात करीब 1 बजे दो युवक एक कार से दुकान पर पहुंचे। उन्होंने शादाब से पानी की बोतल मांगी, लेकिन उस समय वह चाय बना रहा था। उसने थोड़ी देर में पानी देने की बात कही, जिससे युवक नाराज़ हो गए और कार आगे बढ़ा दी।

कुछ ही देर में युवक कार को वापस मोड़कर फिर दुकान पर पहुंचे और दोबारा पानी की मांग की। जब शादाब दुकान के भीतर बोतल लेने गया, तभी एक युवक ने असलहे से उस पर फायर कर दिया। गोली शीशा चीरती हुई पीछे दीवार में धंस गई।

गनीमत रही कि शादाब को कोई चोट नहीं आई। घबराए दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया और जांच-पड़ताल शुरू की। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार