लखीमपुर खीरी: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के किनारे पड़ा मिला शव
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। भीरा थाना क्षेत्र के गांव गोंधिया निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के किनारे रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार शाम को अपनी सास को छोड़ने गोला के मोहल्ला राजेंद्र नगर आया था। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव गोंधिया निवासी मृतक के भाई राजू पुत्र जयचंद ने बताया कि उसका छोटा भाई पंकज (28) शनिवार 28 जून की शाम चार बजे बाइक से अपनी सास को ससुराल छोड़ने गोला के राजेंद्र नगर मोहल्ले के लिए निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो जानकारी करने पर सास ने बताया कि पंकज ने उसे बस्तौली में ही छोड़ दिया था। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने भीरा थाने पर सूचना दी।
भीरा पुलिस को मोबाइल से लोकेशन ट्रेस होने पर तलाश करने के दौरान पंकज लखीमपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे जंगल के किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके शव के पास बाइक खड़ी मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी ज्योति और पुत्री अनन्या (6) को रोते बिलखते छोड़ गया है।
