तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, 30 जून से 5 जुलाई तक करेगी स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 30 जून से 05 जुलाई तक स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। इस दौरान वे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। स्पेन के सेविले की अपनी यात्रा में वित्त मंत्री संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विकास के लिए वित्तपोषण पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगी और भारत की ओर से एक वक्तव्य देंगी। 

वित्त मंत्री सेविले में ‘सम्मेलन परिणाम से कार्यान्वयन तक: सतत विकास के लिए निजी पूंजी की क्षमता को अनलॉक करना’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंच नेतृत्व शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी और मुख्य भाषण देंगी। इस दौरान, श्रीमती सीतारमण जर्मनी, पेरू और न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों और यूरोपीय निवेश बैंक के अध्यक्ष से मिलेंगी। पुर्तगाल के लिस्बन की अपनी यात्रा में वित्त मंत्री पुर्तगाल के वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है। 

इसके अलावा प्रमुख निवेशकों और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगी। रियो डी जेनेरियो में, वित्त मंत्री भारत के गवर्नर के रूप में न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की 10वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगी और ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक (एफएमसीबीजी) में भी भाग लेंगी। 

एनडीबी बैठकों के हिस्से के रूप में श्रीमती सीतारमण एनडीबी फ्लैगशिप गवर्नर्स सेमिनार के दौरान “ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रीमियर बहुपक्षीय विकास बैंक का निर्माण” पर एक संबोधन भी देंगी। एनडीबी बैठकों के दौरान वित्त मंत्री ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया और रूस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। 

ये भी पढ़े : Railway News: 8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट, 1 जुलाई से बदलेंगे तत्काल टिकट के ये नियम, ऐसे करें चेक        

 

संबंधित समाचार