रामपुर: मिट्टी उठाने की अनुमति के नाम पर मांग रहा था घूस...10 हजार लेते संविदाकर्मी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। तहसील मिलक में  तैनात संविदा कर्मी को एन्टी करप्शन की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उसके बाद टीम आरोपी को शहजादनगर थाने ले आई। टीम उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी रवि कुमार ने एंटी करप्शन की टीम को बताया कि एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी शिवकुमार जो कि मिट्टी उठाने और मिट्टी की अनुमति एसडीएम मिलक से दिलवाने के नाम पर 10,000 की रिश्वत मांग रहा था, नहीं देने पर पर उसको परेशान कर रहा था। इस मामले की शिकायत शिकायतकर्ता रवि कुमार ने एंटी करप्शन टीम को दी। 

शिकायतकर्ता ने टीम के संग घेराबंदी करते हुए मोंगा ढाबा के पास संविदा कर्मी शिव कुमार को 10000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोच लिया। टीम उसको आनन फानन में शहजादनगर थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसओ शहजादनगर हरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी वह वीआईपी ड्यूटी में लगे हुए है। जानकारी  है कि  टीम ने किसी व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

संबंधित समाचार