क्वाड ने पहलगाम आतंकी हमले की कठोर निंदा की, दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन: क्वाड देशों की वाशिंगटन में बैठक हुई। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर गंभीर चिंता जताई गई। क्वाड ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों, योजनाकारों और वित्तीय समर्थकों को तुरंत न्याय के कटघरे में लाने की मांग की।

सीमापार आतंकवाद के खिलाफ क्वाड का कड़ा रुख
  
बैठक में क्वाड (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका) देशों ने सीमापार आतंकवाद की कठोर आलोचना की। इसके साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा, आर्थिक सहयोग और आपदा प्रबंधन के लिए नए कदमों की घोषणा की गई। क्वाड ने स्पष्ट किया कि वह आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों, खासकर सीमापार आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट  

क्वाड देशों ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की जान गई। इसके साथ ही कई लोग भी घायल हुए। देशों ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं।

दोषियों को तुरंत सजा की मांग  

क्वाड ने अपने बयान में जोर देकर कहा, "हम इस जघन्य कृत्य के दोषियों, योजनाकारों और वित्तपोषकों को तत्काल न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं। हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें।"

यह भी पढ़ेः दो जुलाई का इतिहास: अंतिम स्वतंत्र नवाब की प्लासी की लड़ाई में हत्या, पड़ी अंग्रेजी शासन की नींव 

संबंधित समाचार