बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत : खेत में मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,  बाराबंकी : बुधवार की सुबह खेत गया अधेड़ संदिग्ध रूप में मृत अवस्था में मिला। मृतक के साथ किसी अनहोनी के संकेत मौके पर नहीं मिले, वहीं पुलिस पहली नजर में हार्ट अटैक की संभावना जता रही है। वास्तविक कारण के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा। 

कोतवाली अंतर्गत खजुहा मजरे सलारपुर गांव में बुधवार की सुबह रामसजीवन यादव (48)  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि रामसजीवन नित्यक्रिया के लिए घर से निकले थे, काफी देर बीत जाने के बाद भी घर न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई। कुछ ही दूरी पर खेत में उनका शव पड़ा मिला। उन्हें देखकर परिजन शोर मचाने लगे, जिससे पड़ोसियों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। ग्राम प्रधान के बेटे शान बहादुर सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजन हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।  

उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हृदय गति रुकने से मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की वास्तविक पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास किसी प्रकार की संघर्ष या चोट के निशान नहीं मिले और न ही मृतक की जेब से कोई आपत्तिजनक वस्तु या संदिग्ध वस्तु ही मिली। सभी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ग्रामीणों के अनुसार मृतक रामसजीवन यादव एक साधारण व्यक्ति थे और गांव में शांत एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।

घर जा रहे बीज विक्रेता पर चाकू से हमला  

मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहे बीज विक्रेता पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विक्रेता का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

निजामपुर गांव निवासी चंद्रशेखर रावत उर्फ (कन्हैया) त्रिलोकपुर में बीज़ भंडार की दुकान चलाता है। मंगलवार रात कन्हैया अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी निजामपुर चुरुलिया मोड़ पर अज्ञात लोगों ने चाकू से चंद्रशेखर के सीने पर वारकर लहुलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कन्हैया को बेहोश हालत में खून से लथपथ सड़क पर पाया। घायल को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज विजय गुप्ता का कहना है कि अज्ञात लोगों ने हमला किया है। परिजनों द्वारा चाकू से हमले की बात कही जा रही है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

फावडे़ से हमला, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

सफदरगंज थाना अंतर्गत रहरामऊ गांव निवासी अमित कुमार की बड़ागांव में कृषि भूमि है। उन्होंने डेढ़वा गांव के रहने वाले अमित कुमार को जमीन बंटाई पर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने खेत में धान की तैयारी के लिए नहर से पानी लगा रखा था, तभी अमित व आकाश ने आकर पानी अपने खेत मे बांध लिया जिस पर दोनों पक्षों मे कहासुनी होने लगी।

आरोप है कि अमित  ने साथी आकाश  की मदद से पीड़ित पर फावड़े से प्रहार कर दिया। उसे बचाने के लिए दौड़े शिवकुमार पर भी हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल अमित एव शिवकुमार जब भागे तो दबंगों ने घायलों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की, किसी तरह जान बचाकर भागे अमित एव शिवकुमार को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया लेकिन घाव गहरे होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे मे ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में कब्जे के विरोध पर बंदूक लहरा कर दौड़ाया : कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार