शाहजहांपुर: 10 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिए गए निर्देशन के अनुपालन में जिले में स्कूली वाहनों के विरुद्ध 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आरपी गौतम द्वारा विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।इसके तहत मानकों के विपरीत संचालित पाए गए 5 स्कूली वाहनों तथा 5 अन्य वाहनों सहित 10 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

अधिकारियों के अतिरिक्त, कार्यालय के सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक विकास कुमार यादव द्वारा भी विभिन्न विद्यालयों, जैसे रेयान इंटरनेशनल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कर्नल एकेडमी, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, एक ओंकार विद्यालय आदि में जाकर वाहनों की फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच की गई।

परिवहन की चेकिंग से स्कूल मालिकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ ने विद्यालय प्रबंधकों एवं स्कूली वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि वह अपने विद्यालयों में संचालित सभी वाहनों के प्रपत्र यथा फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण आदि वैध कराकर ही वाहन संचालन सुनिश्चित करें। बिना मानक के वाहनों में स्कूली बच्चों का परिवहन कदापि न किया जाए।

संबंधित समाचार