लखनऊ : दीवार को तोड़ते हुए घर में घुसी स्कार्पियो, पिता-पुत्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

भीड़ ने स्कार्पियो सवार परिवार संग बैठे युवक को घसीटकर पीटा

लखनऊ अमृत विचार: संकल्प वाटिका के पास मंगलवार देर रात करीब दो बजे फर्राटा भर रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर दुकान और दीवार को तोड़ते हुए एक घर में घुस गई। हादसे में घर के बाहर पिता-पुत्र घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो घटना देख चौंक गए। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। नाराज लोगों ने कार सवार परिवार के साथ बैठे एक युवक को खींचकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने युवक को नाराज लोगों के चंगुल से निकालकर अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। गाड़ी पर ब्लाक प्रमुख लिखा है।

घायल विजय सोनी ने बताया कि फुटपाथ पर उनकी पान मसाले और अंडे की दुकान है। सड़क से करीब 10-12 फीट नीचे उनका घर है। रात में खाना खाकर बेटे दीपक के साथ घर के बाहर तखत पर सो रहे थे। इस बीच बेकाबू स्कार्पियो की टक्कर से दुकान व दीवार ढह गई। मलबे की चपेट में आने से विजय और दीपक घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी दौड़े और दोनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद विजय की पत्नी रोली व बेटियां ऊपर पहुंची तो पूरी दुकान क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

स्कार्पियो छत के ऊपर लटकी थी। स्कार्पियो में परिवार बैठा था। गुस्साएं स्थानीय लोगों ने महिला और अन्य लोगों को छोड़कर स्कार्पियो में बैठे युवक को बाहर खींच लिया और जमकर पीटा। भीड़ की पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल भेजा। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका दुकान में रखा करीब 80-90 हजार के सामान का नुकसान हुआ है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि विजय सोनी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। स्कार्पियो उत्तराखंड काशीपुर काठगोदाम रेलवे कालोनी निवासी आलोक कुमार मिश्रा ने नाम रजिस्टर्ड है। संपर्क करने पर पता चला कि आलोक मिश्रा ने कुछ महीने पहले गाड़ी शाहजहांपुर के अर्जुन सिंह को बेची थी। अर्जुन सिंह ने गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराई थी। मामले की जांच की जा रही है।

नशे में था चालक, स्कार्पियो में मिली बीयर की केन
बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान स्कार्पियों में आगे की सीट पर बीयर के केन मिली। घटना के समय चालक नशे में धुत था। नशे में होने के कारण चालक स्टेयरिंग संभाल नहीं सका और हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : खतरे के निशान से महज दो सेमी दूर सरयू नदी का जलस्तर

संबंधित समाचार