लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: कृष्णानगर कोतवाली अंतर्गत कनौसी ओशो नगर में बुधवार शाम नवविवाहिता नीता सिंह (27)  का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूलरूप से पीलीभीत जनपद निवासी भूपेंद्र ने बताया कि नवंबर 2024 में बहन नीता सिंह (27) की शादी ओशो नगर निवासी विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले रमेश के साथ की थी। बुधवार शाम नीता का शव कमरे में चादर के सहारे लटका मिला।आसपास के लोगों ने मोहल्ले में रह रहे मृतका के भाई को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में फंदे से उतार कर नीता को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई का आरोप है कि बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। बताया कि बहन नीता नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन पति रमेश ने उसे रोक दिया था। इसको लेकर दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था। प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह के मुताबिक, मृतका के मायके वाले पीलीभीत से लखनऊ आ रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिली युवती

मानकनगर स्थित श्रीनगर इलाके में युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मूल रूप से बाराबंकी निवासी सोनम (21) न्यू श्रीनगर मोहल्ले में करीब छह माह से किराए पर रहती थी। वह तेलीबाग स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। भाई रोहित ने बताया कि मंगलवार शाम समय सोनम से बात हुई थी, तब तक सब सही था। रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने सोनम की खुदकुशी की सूचना दी।

जेल से छूटे मजदूर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

माल थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव में करीब दो सप्ताह पूर्व जेल से छूटे मजदूर छोटेलाल (28) ने गांव के निकट खेत में छप्पर के नीचे मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी की संदिग्ध मौत हुई थी। मामले में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर माल पुलिस ने जेल भेजा था। पिता लाल बहादुर ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले से छोटेलाल जमानत पर बाहर आया था। छोटे लाल मानसिक रूप से काफी परेशान था। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- सातवीं मुहर्रम का जुलूस : पुराने लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, शाम पांच बजे से लागू होगा डायवर्जन

संबंधित समाचार