Kedarnath Trekking Route: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लगाए गए चेतावनी-दिशा-निर्देश के बोर्ड, भूस्खलन और बारिश के चलते प्रशासन सतर्क 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रही है। मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र गौरीकुंड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग पर विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी एवं दिशा-निर्देश संबंधी बोर्ड लगाए गए हैं। 

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि प्रशासन ने गौरीकुंड, घोड़ा पड़ाव, जंगल चट्टी, भीमबली सहित अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहाँ भूस्खलन, पत्थर गिरने, मार्ग फिसलन, अथवा नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने की संभावना अधिक होती है। इन सभी चिन्हित स्थलों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में यात्रियों को सतर्क रहने, मार्ग पर न रुकने तथा प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। 

गुप्तकाशी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि पूर्व में भी दस संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्डों को लगाया गया है तथा वर्तमान में आठ नए चेतावनी बोर्डों को पत्थर गिरने तथा भूस्खलन संभावित संवेदनशील स्थलों पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इन चेतावनी बोर्डों के माध्यम से यात्री सचेत रहेंगे जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। 

जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थितियों की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें और मार्ग में दर्शाए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें एवं केवल आधिकारिक सूचना स्रोतों पर ही भरोसा करें। प्रशासन सभी यात्रियों की सुखद, सुरक्षित और निर्विघ्न यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। 

ये भी पढ़े : Kedarnath Yatra 2025 : सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे केदारनाथ से लौटे श्रद्धालु , SDRF ने किया रेस्क्यू
 

संबंधित समाचार