Kedarnath Yatra 2025 : सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे केदारनाथ से लौटे श्रद्धालु , SDRF ने किया रेस्क्यू
देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड क्षेत्र में फंसे गए जिन्हें राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने रास्ता बनाकर सुरक्षित निकाल लिया है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले सोनप्रयाग के पास बुधवार देर रात अचानक मलबा आने की वजह से केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से श्रद्धालु फंस गए थे।
सेनानायक, एसडीआरएफ, अर्पण यदुवंशी ने गुरुवार सुबह बताया कि केदारनाथ से दर्शन कर वापस आ रहे चालीस श्रद्वालु लैंड स्लाइड जोन में फंस गए। जिन्हें मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने रास्ता बनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिसकी वजह से एसडीआरएफ लगातार धाम से आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा रही है।
ये भी पढ़े : BJP उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए महेंद्र भट्ट, दोबारा नामित होने वाले पहले प्रदेश अध्यक्ष बने
