ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के आरक्षण में बंटवारे की उठाई मांग
लखनऊ, अमृत विचार। पंचायती राजमंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को पार्टी के महासचिव अरूण राजभर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी और अनुसूचित जाति आरक्षण में इन वर्गों की अति व सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को अलग से कोटा दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात कर उनके सामने प्रस्ताव रखेंगे।
लंबे समय से ओबीसी के आरक्षण कोटे में बंटवारे की मांग करने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी और अनुसूचित जाति में अति व सर्वाधिक पिछड़ी जातियों के लिए - अलग से सीटें आरक्षित किया जाना समय की मांग है। मौजूदा व्यवस्था में इन जातियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। आरक्षण का लाभ ओबीसी और एससी की कुछ चुनिंदा जातियों के लोग उठा रहे हैं। जैसे बीते दिनों संपन्न हुई पुलिस की भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ 19 हजार से ज़्यादा ओबीसी जाति ने ही लाभ उठाया है ।
यह भी पढ़ेः श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवादित ढांचा घोषित करने से किया इनकार
