रामपुर : वाहन से टक्कर लगने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
सैदनगर थाना क्षेत्र का मामला
रामपुर, अमृत विचार। सैदनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में नगली नसीमगंज लालपुर रोड पर युवक नादिर अली (20 वर्ष) की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
सैदनगर क्षेत्र के गांव मझरा परसुपुरा निवासी नासिर अली के पुत्र नादिर अली की कनपुर गांव स्थित दुकान से वापस लौट रहा था। मंगलवार सुबह 9:30 बजे नसीमगंज चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने युवक नादिर अली को टक्कर मार दी। जिससे नादिर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, लेकिन वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। युवक की मौत से क्षेत्रवासियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने दुःख व्यक्त किया और वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। शाम को मृतक नादिर अली के परिजनों ने ग्राम परशुपुरा के कब्रिस्तान में युवक को सुपुर्दे खाक कर दिया। युवक के जनाजे में हजारों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर : ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
