मुजफ्फरनगर में गुरु गोरखनाथ की मूर्ति खंडित, विरोध-प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने की दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में घीसुखेड़ा गांव स्थित एक मंदिर में अज्ञात लोगों ने गुरु गोरखनाथ की मूर्ति को कथित तौर पर खंडित कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. बाजपेयी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोग सुबह मंदिर पहुंचे और मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया।
निवासियों के अनुसार, मंगलवार देर रात अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुस आए और गुरु गोरखनाथ की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : एक पेड़ मां के नाम 2.0 का महाअभियान जारी, अबतक रोपे गये 17.57 करोड़ से अधिक पौधे
