बहराइच में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, सब्जी काट रही महिला से चाकू छीनकर काटा अपना गला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक एक मनोरोगी ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नव्वन परसौली फरदा गाँव निवासी विशाल (25) मानसिक तनाव में रहता है। रोज़ाना की तरह ही उसने अलसुबह पड़ोस में सब्जी काट रही महिला का चाकू छीन लिया, फिर घर के पास बनी नहर को पार कर अपने ही गले को काट लिया।

परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और दिमागी बुखार का भी इलाज करा रहा था। इस घटना के बाद उसे तुरंत ही जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि युवक का अभी खतरा टला नहीं है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि यह घटना संभवतः झटके या मानसिक तनाव के कारण हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक पिछले एक वर्ष से दिमागी बुखार से गुजर रहा था, जिसके कारण वह इन दिनों ऐसे ही व्यवहार कर रहा था।

संबंधित समाचार