T20 World Cup में हुई इटली की एंट्री, 2026 के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचा, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। इटली ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह पहली बार होगा जब वे विश्व कप का हिस्सा होंगे। उनके साथ नीदरलैंड्स ने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। दोनों टीमों ने यूरोपियन क्वालिफायर में शीर्ष दो स्थान हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। 

पिछले चार टी20 विश्व कप का हिस्सा रह चुके स्कॉटलैंड को जर्सी के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी और वे क्वालिफाई करने से चूक गए। उन्हें चार मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली।

आख़िरी मैच में एक विकेट से जीत के बावजूद जर्सी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया क्योंकि एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने इटली को हरा दिया। इटली और जर्सी दोनों के पास पांच-पांच अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते इटली 2026 टी20 विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहा।

T20 World Cup 2026 के लिए Qualified 15 टीम

1.  भारत
2.  श्रीलंका
3.  अफगानिस्तान
4.  ऑस्ट्रेलिया
5.  बांग्लादेश
6.  इंग्लैंड
7.  दक्षिण अफ्रीका
8. संयुक्त राज्य अमेरिका
9.  वेस्टइंडीज
10. आयरलैंड
11.  न्यूजीलैंड
12.  पाकिस्तान
13.  कनाडा
14.  नीदरलैंड
15.  इटली
स्‍थान अभी शेष

ये भी पढ़े : Cricket-Tennis समानताओं को साझा करते हुए बोले सचिन, 'लॉर्ड्स क्रिकेट का घर, टेनिस का मक्का विंबलडन'

संबंधित समाचार