यूपी बोर्ड: अगले वर्ष की किताबों का टेंडर अगस्त में, किताबें फरवरी में
हाईस्कूल, इण्टर के 36 विषयों की 70 है किताबें
प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) शैक्षिक सत्र 2026 - 27 के लिए एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राओं की सुविधा के लिए किताबों का टेण्डर अगस्त 2025 में करने जा रहा है जिससे कि करोड़ों छात्र, छात्राओं को पढ़ने के लिए समय से किताबें फरवरी -2026 में मिल सके। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने किताबों के छपाई के लिए अगस्त में होने वाले टेण्डर के लिए शासन से अनुमति मांगी है।
यूपी बोर्ड के नौवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राएं है। यूपी बोर्ड इन छात्रों को पढ़ने के लिए एनसीईआरटी से सेलेबस लेकर किताबें प्राइवेट फर्म से छपवाता है। इस बार बोर्ड की किताबे तीन माह विलंब से छपी और जुलाई में बाजारों में आई लेकिन तब तक फर्जी प्रकाशकों ने नौवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक की सभी विषय की फर्जी किताबें बाजार में आ गयी थी जिसे सभी छात्रों ने खरीदकर पढ़ना शुरू कर दिया है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि शासन से अनुमति मिलते ही अगस्त में सत्र -2026 के किताबों का टेण्डर हो जाएगा जिससे कि फर्मों से छपकर किताबें फरवरी -2026 तक बाजार में आ जाए जिससे कि छात्र, छात्राओं को पढ़ने में कोई परेशानी ना होने पाए। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की किताबें ज्ञानवर्धक और कम दाम होने से छात्रों को परेशानी नहीं होती है। सचिव ने बताया कि किताबें पहले छपकर बाजारों में आ जाएगी तो छात्रों को सुविधा होगी।
यह भी पढ़ेः यूपी की महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, योगी सरकार तैयार कर रही ये योजना, आज लग सकती है मुहर
