रामपुर: अपहृत युवती की तलाश में गुजरात पुलिस ने की छापेमारी
रामपुर, अमृत विचार। अपह्रत युवती की बरामदगी को लेकर गुजरात पुलिस ने स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में जगह जगह छापेमारी की है। साथ ही पुलिस युवती को बरामद करने में नाकाम रही है। सोमवार दोपहर गुजरात प्रदेश के जनपद व थाना सूरत से उपनिरीक्षक आरडी कोसवानी के नेतृत्व में गठित की गई एक टीम स्थानीय कोतवाली पहुंच गई। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से मुलाकात की। उन्हें घटना से अवगत करवाया।
गुजरात पुलिस ने बताया कि सूरत जनपद के गांव मेंडोली से एक युवती का अपहरण किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार युवती की खोजबीन की जा रही है। इसी बीच उसके मोबाइल की लोकेशन कोतवाली क्षेत्र में ट्रेस की गई है। जिसकी वजह से पुलिस उसे तलाशते-तलाशते यहां पहुंच गई। गुजरात पुलिस की बात सुनने और सहयोग की अपील करने पर प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली से एक टीम का ओर गठन किया।
इसके बाद दोनों टीमों को युवती को तलाश करने के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की टीमों ने जगह-जगह छापेमारी की और युवती को तलाश किया। लेकिन देर शाम तक युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपह्रत युवती की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।
