PM मोदी के काशी दौरे की तैयारी तेज़ : सोमवार को CM योगी वाराणसी में करेंगे व्यवस्थाओं का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वाराणसी, अमृत विचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो अगस्त को काशी दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान शिलान्यास और लोकार्पण से संबंधित परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। अपने काशी दौरे के दौरान योगी सेवापुरी ब्लॉक के बनौली (कालिका धाम) में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे, जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। वे पार्किंग स्थल, पेयजल, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के वाहनों की सूची तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं की सूची सोमवार को अंतिम रूप से तैयार कर ली जाएगी। इसके साथ ही, भाजपा की ओर से एक अगस्त तक शहर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनसभा स्थल और प्रस्तावित मार्गों का निरीक्षण किया है। जनसभा स्थल ड्रोन सर्विलांस की निगरानी में रहेगा। लोगों के प्रवेश और निकास के लिए समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है। शिलान्यास और लोकार्पण के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इनमें ओवरब्रिज, फोरलेन रोड, स्वास्थ्य और नगर निगम से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। हाईटेक निगम के मिनी सदन, सिगरा में डिजिटल लाइब्रेरी, अस्सी पर मल्टीलेवल कार पार्किंग, सिगरा स्टेडियम के पास अंडरग्राउंड पार्किंग जैसी योजनाओं का शिलान्यास संभावित है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में दिल दहला देने वाली घटना : गर्भवती पत्नी संग पति ने लगाया फंदा, चार साल का बेटा हुआ अनाथ

संबंधित समाचार