गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जमीन के टुकड़े के लिए बेटे ने की मां-बाप और बहन की हत्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक एक बेटे ने जमीन के विवाद में मां-बाप और बहन की हत्या कर दी। बताया जा रही कि विवाद के बाद युवक ने दौड़ा-दौड़ाकर माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। तीनों के हाथ-पैर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
वहीं इस ट्रिपल हत्याकांड से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव का है। यहां शिवराम यादव अपनी पत्नी जमुनी देवी, बेटी कुसुम यादव और बेटे अभय यादव के साथ रहते थे। पिता शिवराम यादव का जमीन को लेकर काफी समय से अपने ही बेटे अभय यादव से विवाद चल रहा था।
8.png)
ग्रामीणों के मुताबिक 15 साल पहले कुसुम की शादी हुई थी। लेकिन इसे पति ने छोड़ दिया। इसके बाद से वह मायके में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वहीं आठ साल पहले कुसुम की दूसरी शादी हुई थी। इसके बाद भी वह दोबारा अपने मायके में आकर रहने लगी। ऐसे में बहन कुसुम का घर में रहना भाई को नापसंद था। भाई अभय की नाराजगी तब और बढ़ गई जब पिता शिवराम ने बेटी कुसुम को 15 बिस्वा जमीन लिख दी थी।
दरअसल, शिवराम के पास कुल तीन बीघा जमीन थी। जिसमें से 15 बिस्वा उन्होंने बेटी कुसुम को दे दी थी। इसी बात को लेकर अभय कई दिनों से बौखलाया हुआ था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। बाप-बेटे के बीच सुलह समझौता भी हुआ था। वहीं रविवार दोपहर फिर इसी बात को लेकर अभय की घरवालों से कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते वह भड़क गया।
इसके बाद उसने खेत में दौड़ा-दौड़ाकर अपने पिता शिवराम, मां जमुनी और बहन कुसुम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तीनों के हाथ-पैर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी अभय यादव वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मां-बहन की लाश कटी हुई खेत में पड़ी थी। जबकि पिता की लाश खेत किनारे चकरोड पर मिली।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर समेत भारी पुलिस बल पहुंच गई, पुलिस ने माैके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है, साथ ही आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं.. फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
