पत्नी के सामने प्रेमी ने किया पति का कत्ल, गैंती से ताबड़तोड़ वार कर चेहरे और सीने को कर दिया छलनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जांजगीर/चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में एक महिला के प्रेमी ने उसके पति की गैंती से वार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पत्नी मौके पर मौजूद थी। आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक की पहचान 37 वर्षीय अमरनाथ केवट के रूप में हुई है। वह कोटमीसोनार गांव में अपनी पत्नी ईश्वरी केवट (32) के साथ रहता था। ईश्वरी का प्रेम संबंध अपने ही रिश्तेदार युवराज केवट से था, जो मुंगेली जिले के महुआकापा गांव का निवासी और पेशे से राजमिस्त्री है। 

शनिवार अपराह्न करीब दो बजे युवराज स्कूटी से अमरनाथ के घर पहुंचा और घर में रखी गैंती से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमरनाथ को चेहरे और सीने पर गंभीर चोटें आईं। वह चीखते हुए गिर पड़ा। उसकी मां ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर बेटे को खून से लथपथ हालत में देखा और तत्काल ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के वक्त अमरनाथ की पत्नी ईश्वरी भी मौके पर थी, जो कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के घर रहने के बाद पति के पास लौट आई थी। पुलिस के अनुसार ईश्वरी और युवराज के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

अकलतरा पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त गैंती को बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अकलतरा की सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया है कि आरोपी युवराज को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पत्नी ईश्वरी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

संबंधित समाचार