मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक युवक ने उसकी 17 वर्षीया नाबालिग पुत्री को प्रेमजाल में फंसा लिया। । आरोप है कि युवक ने उसे होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिला शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी ने वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करता रहा। धमकी दी कि यदि उसने विरोध किया या शादी की बात की, तो वह उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। बेटी घर में चुपचाप रहने लगी तो कई बार पूछने पर उसने आपबीती बताई। मां ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
