चांदी की पालकी पर निकले कोतवालेश्वर महादेव, हाथी, घोड़े और ऊंटों ने बढ़ाई शोभा, झांझ बजा महिलाओं ने गाए भजन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: कोतवालेश्वर महादेव ने सोमवार को गाजे बाजे के साथ चांदी की पालकी में लोगों का हालचाल लेने निकले। महादेव को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

कोतवालेश्वर महादेव (3)

महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने रंगोली बनाई।

कोतवालेश्वर महादेव

चौक कोतवाली स्थित मंदिर से कोतवालेश्वर की सवारी निकली।

कोतवालेश्वर महादेव (8)

सजेधजे हाथी, घोड़े, ऊंटों नृत्य करती लिल्ली घोड़ी के साथ विभिन्न झांकियाें के साथ शिवजी की 11 फीट की मूर्ति शोभायात्रा की छवि को अलौकिक कर रही थीं।

कोतवालेश्वर महादेव (5)

पीले वस्त्रों में महिलाएं झांझ बजाकर भजन गाती चल रही थी।

कोतवालेश्वर महादेव (1)

डीजे इलु मस्ताना, ब्रास बैंड, 6 बग्घियां, डमरु ग्रुप, बनारस की झांकी, झंकार बैंड की धुन पर भक्त भी नृत्य करते चल रहे थे। जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

कोतवालेश्वर महादेव (2)

कोतवालेश्वर मंदिर से शुरू हुई यात्रा कोनेश्वर मंदिर, चरक चौराहे होकर कोतवालेश्वर में पहुंची। मंदिर में जमकर आतिशबाजी की गई।

कोतवालेश्वर महादेव (7)

महंत विशाल गौड़ ने बताया कि यात्रा में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, भाजपा नेता नीरज सिंह

कोतवालेश्वर महादेव (6)

अयोध्या राम मंदिर के पुजारी के अलावा कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ. राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला और नीरज अवस्थी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : Centre of Excellence : यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को बढ़ावा देगी योगी सरकार, जापान पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमियों से साझेदारियों पर हुई चर्चा