कांग्रेस को पाकिस्तान से मुद्दे आयात करने पड़ रहे हैं, ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा प्रहार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर को दुनिया भर से समर्थन मिला लेकिन दुर्भाग्य है देश के वीरों को अपने ही कुछ लोगों का साथ नहीं मिला। लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री के बयानों-वक्तव्यों पर भरोसा नहीं करते हैं और ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर तरह-तरह के आख्यान गढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हालात तो ऐसे हो गये हैं कि कांग्रेस को मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ रहा है। दुर्भाग्य से कांग्रेस मुद्दों को पाकिस्तान से आयात कर रही है। आख्यान गढ़ कर सेनाओं को कमजोर करने के खेल खेले जाते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गयी देश की हर कार्रवाई के बाद सवाल उठाये जाते रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे गये। अब ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर भी तरह-तरह की बातें करते रहे हैं। ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने यहां तक कह दिया कि यह एक ‘तमाशा’ था।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सेना को सोच-समझकर दुर्बल कर दिया गया। सैनिकों के लिए हथियारों का निर्माण बंद कर दिया गया। सेना को सैन्य साजोसामन के लिए पूरी तरह से विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब स्थितियां बदल रही हैं और सेना के लिए हथियार और अन्य उपकरण देश में ही निर्मित होने लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि हर देशवासी गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ भेजे गये करीब एक हजार ड्रोन और मिसाइलों को हमारी सेना ने हवा में ही तिनके की तरह बिखेर दिया था। सेना के पराक्रम पर हर देशवासी को गर्व है।
यह भी पढ़ें:-Monsoon Session: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दुनिया के किसी नेता नहीं कहा
